अब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने की तैयारी

Update: 2018-02-28 12:46 GMT
साभार: इंटरनेट।

अब सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक कराने की तैयारी कर रही है। आइटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज करने के बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वह बातचीत कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने एनएसई टेक कान्क्लेव 2018 को सोमवार को संबोधित किया।

प्रसाद ने कहा, 'मैं नितिन गडकरी जी से सभी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने के बारे में बातचीत कर रहा हूं।' उन्होंने कहा कि यह कदम लोगों की सुरक्षा और सार्वजनिक हित में है। इस दिशा में कुछ राज्यों में पहल जारी है।

ये भी पढ़ें- दलालों का चक्कर छोड़िए, घर बैठे बनवाइए 200 रुपए में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'किसी राज्य का ड्राइवर शराब के नशे में दूसरे राज्य में वाहन चला रहा होता है। हिट एंड रन हो जाता है तो वह ड्राइवर दूसरे राज्य से ड्राइविंग लाइसेंस ले लेता है। अब जब वह ऐसा करेगा तो अपना नाम बदल लेगा लेकिन अपनी डिजिटल पहचान नहीं बदल सकेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News