गुजरात: आनंदीबेन को नहीं मना पाई बीजेपी, उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी

Update: 2017-11-27 11:50 GMT
आनंदी बेन।

लखनऊ। बीजेपी ने गुजरात चुनाव में उम्मीदवारों की छठी एवं आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 34 नामों की लिस्ट जारी की है। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को 2 फेज में चुनाव हैं। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। चुनाव में बड़ी बात ये है कि तमाम कोशिशों के बावजूद आनंदीबेन पटेल चुनाव न लड़ने के फैसले पर अड़ी रहीं।

यही वजह रही कि बीजेपी ने अपनी आखिरी और 6वीं लिस्ट में घटलोडिया सीट से उनके करीबी भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी शुरुआती पांच सूचियों में 147 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। पार्टी ने चार पाटीदारों को टिकट दिए हैं, जिनमें नरणभाई पटेल, रमणभाई पटेल, वल्लभ ककड़िया और पंकज देसाई शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात: चुनाव आयोग ने पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने से बीजेपी को रोका

कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद खुलकर बगावत सामने आई थी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर टिकट कटने का विरोध किया था। यहां तक कि मौजूदा सांसद ने अपनी पत्नी को टिकट न मिलने पर उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी। उनके अलावा पार्टी के और वरिष्ठ नेता ने अपने बेटे का टिकट कटने के बाद उसे निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News