गुजरात: शेरों का पीछा करते हुए बाइकर्स का वीडियो वायरल, जांच शुरू

Update: 2017-11-09 15:22 GMT
प्रशासन ने शेरों का पीछा करने वाले चार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

लखनऊ। गुजरात के गीर के जंगलों से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दो बाइक्स पर चार व्यक्ति दो शेरों का पीछा कर रहे हैं और शेर उनके बचकर जंगल में इधर-उधर भाग रहे हैं।

ये भी देखें- वीडियो : खेतों में पराली जलाने पर नहीं लग रही रोक, धड़ल्ले से खेत फूंक रहे किसान

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने शेरों का पीछा करने वाले चार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। ये चार युवक दो बाइकों पर सवार थे। एक बाइक पर लगी नंबर प्लेट भी दिखाई दे रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक गुजरात रजिस्ट्रेशन की है।वीडियो बुधवार को फेसबुक पर अपलोड की गई थी, जिसके बाद काफी लोगों ने इसे शेयर किया है।

Full View

ये भी पढ़ें- खेती घाटे का सौदा नहीं, बस हरसुख भाई पटेल तरह खेती करने वाला किसान बनना होगा

प्रशासन की नजर में जब यह वीडियो आया तो उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया और उन चार युवकों की तलाश शुरू कर दी। इसके साथ ही प्रशासन उस वीडियो के सूत्र को भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह वीडियो कहां से आए और कैसे वायरल हुआ। पश्चिमी गुजरात में स्थित गिर सेंचुरी एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News