हरियाणा सरकार ने सुकमा में शहीद हुए दो जवानों के परिवार को दिए 50-50 लाख रुपये  

Update: 2017-04-27 21:11 GMT
गॉंंव कनेक्शन। (प्रतीकात्मक फोटो)

चंडीगढ़ (भाषा)। हरियाणा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद दो जवानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये वित्तीय सहायता राशि दी। इस आशय की जानकारी देते हुए सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सोनीपत जिले के जैनपुर तिकौला गॉंव निवासी सीआरपीएफ में सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार और करनाल जिले के खेड़ी निवासी मानसिंह गॉंव निवासी कांस्टेबल राम मेहर नक्सली हमले में मारे गये थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रवक्ता ने कहा कि सोनीपत के उपायुक्त ने कुमार के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही विभाग ने 50 लाख रुपये का एक अन्य चेक भी जारी किया है, जो करनाल के उपायुक्त को दिया जाएगा। वह कल सुबह मेहर के परिवार को चेक देंगे। उल्लेखनीय है कि सुकमा में 24 अप्रैल को नक्सली हमले के दौरान सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News