राम रहीम की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई करने का हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Update: 2017-08-25 18:09 GMT
राम रहीम

लखनऊ। बाबा राम रहीम को आज सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में दोषी करार दिया। जब से ये फैसला आया है तब से हरियाणा और पंजाब में बाबा के लाखों समर्थकों ने उपद्रव मचा रखा है। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जगह जगह हो रहे हिंसक प्रदर्शन में कई सरकारी भवनों में आग लगा दी गई है। इसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है।

इस नुकसान की भरपाई करने के लिए राम रहीम की संपत्ति ज़ब्त करने का हरियाणा व पंजाब के हाईकोर्ट ने आदेश दिया है।

देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ मायापुरी, नंद नगरी, गोकुलपुरी, ख्याला और आनंद विहार इलाके में भी हिंसा की खबर है। दिल्ली में कई बसों व एक ट्रेन की कई बोगियों को अाग के हवाले करने की सूचना है। जानकारी मिली है कि नंद नगरी और गोकुलपुरी में दो बसों में आग लगा दी है।

Similar News