सउदी अरब में बचायी गयी महिला कल पहुंचेगी भारत: सुषमा स्वराज  

Update: 2017-04-28 01:09 GMT
सुषमा स्वराज।

नई दिल्ली (भाषा)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हैदराबाद की एक महिला को सउदी अरब में उसके मालिक :कफील: से मुक्त करा लिया गया है और वह कल भारत पहुंचेगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय नागरिक सलमा बेगम को मुक्त करा लिया गया है. वह 28 अप्रैल 2017 को सुबह 04.15 पर विमान जी9406 से मुंबई पहुंच रही है. केवल 72 घंटों में मामले को सुलझाने के लिए मैं रियाद में भारतीय दूतावास के प्रयासों की सराहना करती हूं।'' सलमा को वहां उसका मालिक कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताडित करता था। ऐसी रिपोर्ट आयी थी कि उसे उसके एजेंटों ने धोखा दिया था।सुषमा ने पूर्व में सउदी अरब में भारतीय दूतावास को उसे मुक्त कराने और देश वापस भेजने को कहा था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News