BHU, AMU समेत 62 संस्थानों को UGC ने दी पूरी आजादी

Update: 2018-03-21 08:40 GMT
साभार: इंटरनेट।

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए JNU, BHU समेत 62 उच्च संस्थानों को पूरी आजादी देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद इन संस्थानों को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) पर निर्भर नहीं रहना होगा। केंद्र सरकार ने ये फैसला शिक्षा में सुधार के मद्देनज़र लिया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने मंगलवार को ऐलान किया कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने 62 संस्थानों को पूरी आजादी यानी पूर्ण स्वायत्ता दे दी है. इससे संबंधित नए नियम और कानून मई तक पारित कर दिए जाएंगे।

इन संस्थानों को मिली है पूरी आजादी

उच्च संस्थानों में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने अपने फैसले में कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को भी पूर्ण स्वायत्तता देने का एलान किया है। इनमें सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, गुजरात की पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी शामिल है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News