ताजमहल टिकट दर में 200 रुपए तक की बढ़ोत्तरी, 10 दिसंबर से लागू होगी नई व्यवस्था

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल के टिकट पर 200 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। जहां केवल 50 रुपए में देशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करते थे वहीं अब उन्हे 250 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा।

Update: 2018-12-10 06:55 GMT

आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल के टिकट पर 200 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। जहां केवल 50 रुपए में देशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करते थे वहीं अब उन्हे 250 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा। टिकट दर की यह नई व्यवस्था 10 दिसम्बर से लागू की जाएगी।

साभार: इंटरनेट

ये भी पढ़ें: यूपी : आंधी और बारिश से ताजमहल का पिलर टूटकर गिरा

विदेशी पर्यटकों को देने होंगे 1300 रुपए

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल की टिकट दर ताजमहल पर होने वाली भीड़ प्रबंधन के लिए बढ़ाई है। 10 दिसंबर से देशी पर्यटकों को जहां 50 रुपये की जगह 250 रुपये टिकट के लिए देने होंगे वहीं विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के दीदार के लिए 1100 रुपये की जगह 1300 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा। 200 रुपए का यह शुल्क शाहजहां और मुमताज़ की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद का दीदार करने के लिए लगाया गया है।

Full View

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला : ताजमहल में बाहरी मुस्लिम नहीं पढ़ पाएंगे नमाज

ताज के अंदर जाने पर देना होगा यह अतरिक्त शुल्क

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने यह शुल्क ताजमहल के अन्दर का दीदार करने और शाहजहां और मुमताज़ के कब्र वाली गुम्बद का दीदार करने के लिए बढ़ाया है। अगर कोई व्यक्ति ताजमहल के अंदर न जाना चाहे तो उसे केवल 50 रुपए का ही टिकट लेना होगा लेकिन अगर वह अन्दर जाना चाहे तो उसे अतरिक्त 200 रुपए का शुल्क लगेगा।  

साभार: एजेंसी

Similar News