रेलवे के इस नए ऐप से मंगा सकेंगे मनपसंद खाना

Update: 2018-04-20 11:52 GMT
साभार: इंटरनेट।

रेल में सफर के दौरान अब यात्री आईआरसीटीसी से अपना मनपसंद खाना आर्डर कर सकेंगे, इतना ही नहीं बल्कि खाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे। भारतीय रेल जल्द ही 'मेन्यू ऑन रेल' नाम से एक ऐप लाने वाला है। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस ऐप के जरिये यात्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे।

हालांकि इस ऐप के जरिये आपको कौन सा खाना मिलेगा, यह ट्रेन की कैटेगरी पर निर्भर करेगा। इस ऐप के जरिये चार श्रेणी की ट्रेनों के लिए खाना ऑर्डर किया जा सकेगा। इसमें पहली श्रेणी में मेल, एक्सप्रेस, हमसफर को रखा गया है।

ये भी पढ़ें- अगर आपने अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में बनाई है मास्टर लिस्ट तो ‘तत्काल’ में मिल सकता है आसानी से टिकट

दूसरी में राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस शामिल है। तीसरी श्रेणी में गतिमान एक्सप्रेस और चौथी श्रेणी में तेजस एक्सप्रेस को रखा गया है। इस ऐप के जरिये आप न सिर्फ आईआरसीटीसी से खाना ऑर्डर कर सकेंगे, बल्क‍ि आप फर्जी कंपनियों से खाना खरीदने से भी बच सकेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News