आईसीएफ चेन्नई ने 2503 रेल कोच का निर्माण कर बनाया रिकार्ड

Update: 2018-04-01 12:21 GMT
साभार: इंटरनेट।

चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने (आईसीएफ) साल 2017-18 में 2503 कोच बनाकर पिछले साल का 2277 कोच बनाने का रिकार्ड तोड़ दिया है। 2500 वें कोच के बनते ही कारखाने के दो वरिष्ठ कर्मचारी सीसी वकधावलम और वी राजगोपाल ने आईसीएफ के महाप्रबंधक मणि और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य स्टाफ की मौजूदगी में शनिवार को फ्लैग फहराया।

रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित कोचों का लक्ष्य 2464 था। लेकिन आईसीएफ ने सफलतापूर्वक कोचों की संख्या 2500 के पार कर दी। इस कारखाने में बने 70 प्रतिशत कोच स्टेनलेस स्टील के कोच हैं।आईसीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2018-19 में 3000 कोचों या उससे अधिक उत्पादन का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- रेल इंजन पर क्यों लिखा होता है यूनिक कोड, क्या होते हैं इसके मायने

उन्होंने बताया कि 2503 कोचों का निर्माण हमारे लिए मील के पत्थर जैसा है। हांलाकि अगले साल तक 3000 से ज्यादा कोच बनाने का लक्ष्य है। हम श्रीलंका को 80 विश्वस्तरीय कोच की आपूर्ति कर रहे हैं। जिसके लिए नमूना जुलाई में तैयार हो जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News