अंतरिम बजट 2024: आशा और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

Update: 2024-02-01 08:03 GMT

आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुविधा दी जाएगी।

बजट में देश की मेडिकल व्यवस्था के बारे में कहा गया कि देश में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएँगे।

मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। देश के मेडिकल कॉलेज में सुविधाएँ बढ़ेंगी।

आयुष्मान योजना का लाभ दस लाख से अधिक आशा और देश के 13 लाख 60 हजार कार्यात्मक आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मिलेगा।

इससे पहले साल 2020 में केंद्र सरकार ने आशा कार्यकर्ता सहित सभी स्वास्थ्य वर्कर के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत कोरोना वायरस के कारण मौत होने वाले हेल्थ वर्कर को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया गया। यह योजना इस साल 24 मार्च 2021 को समाप्त हो गई। बाद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज को 19 अप्रैल 2022 से 180 दिन के लिए बढ़ा दिया गया।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज कोविड-19 रोगियों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक बीमा योजना है। इस योजना को 30 मार्च 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों और निजी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ लगभग 22 लाख स्वास्थ्य प्रदाताओं के लिए लांच किया गया था।

Full View

Similar News