बिहार: इंटर के परीक्षार्थी किसी भी समय इन नंबरों पर पूछ सकते हैं अपने सवाल या कर सकते हैं अपनी शिकायत

Update: 2018-02-05 10:16 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

इंटर परीक्षार्थियों के लिए सोमवार से 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा। इस कंट्रोल रूम में छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित सुझाव, समस्या और शिकायत कर सकेंगे। नियंत्रण कक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च प्रभाग में बनाया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के हवाले से जागरण ने बताया कि कंट्रोल रूम 16 फरवरी तक काम करेगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह के सुझाव, शिकायत आदि परीक्षार्थी, अभिभावक, इससे जुड़े अधिकारी और कर्मी के साथ आम लोग भी कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सूचना ई-मेल coe.interbseb@gmail.com के साथ ही टेलीफोन नंबर 0612-2227587, 2227588, 2229840, 2232249 तथा फैक्स नंबर 0612-2230599, 2227587, 2233423 पर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

परीक्षा की निगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए समिति ने वाट्सएप ग्रुप 'बिहार बोर्ड इग्जाम-2018 बनाया गया है। इसमें सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सह मुख्य सतर्कता पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी जुड़े होंगे। कंट्रोल रूम में मिली शिकायत को इसके माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल सूचित किया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News