अमूल के ट्विट पर भारतीय रेल ने कुछ यूं किया रिप्लाई

Update: 2017-10-25 15:14 GMT
अमूल मक्खन अपनी ‘टैग लाइन’ से हर जगह मशहूर है।

लखनऊ। अमूल मक्खन के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे मक्खन अपनी 'टैग लाइन' से हर जगह मशहूर है। अमूल आजकल सोशल मीडिया में भी हर जगह छाया हुआ है। बता दें ज्यादातर बिजनेस डील कॉरपोरेट रूम में होते है। लेकिन भारतीय रेलवे अब ट्विटर पर बिजनेस डील भी करने लगी है।

अमूल इंडिया ने रेलवे को ट्विटर के द्वारा बिजनेस प्रपोजल दिया है। अमूल का ट्वीट होने के कुछ मिनटों बाद ही भारतीय रेलवे ने अमूल के अंदाज में ही उसे जवाब दिया। अमूल ने रेलवे को ट्विटर पर बिजनेस प्रपोजल देते हुए पूछा कि क्‍या वो बटर पार्सल करने के लिए रेलवे की रेफ्रिजेरेटेड पार्सल सर्विस का यूज कर सकता है। जिसके बाद भारतीय रेलवे ने बिना समय गंवाए इसका जवाब हां में दिया और ट्वीट भी उनके अंदाज में किया।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News