मार्बल एवं ग्रेनाइट पर जीएसटी दरों में कटौती राजस्थान के व्यवसायियों के लिए बड़ी राहत : वसुन्धरा राजे

Update: 2017-11-11 12:48 GMT
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

जयपुर (भाषा)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्बल एवं ग्रेनाइट स्लैब एवं इससे बनी वस्तुओं, रेस्टोरेन्ट सेवाओं आदि के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती कर राजस्थान के व्यवसायियों को बड़ी राहत दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों के लिए कम्पोजिशन स्कीम तथा रिटर्न भरने के तरीके में बदलाव भी स्वागतयोग्य निर्णय है।

मार्बल, ग्रेनाइट के स्लैब एवं अन्य उत्पादों तथा सिरेमिक टाईल आदि पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने और मूंगफली तिलपट्टी, रेवडी पर दरें 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने, लाख की चूड़ियों को कर रहित करने तथा रेस्टोरेन्ट सेवाओं को जीएसटी से राहत देकर राजस्थान सरकार की मांग को स्वीकार करने पर वसुंधरा ने आभार व्यक्त किया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा कि ये निर्णय देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति में तेजी लाने और इसे सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News