दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का अस्पताल में इलाज के दौरान का वीडियो सामने आया

Update: 2017-12-20 14:10 GMT
अस्पताल के दौरान जयललिता की तस्वीर।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का वीडियो सामने आया है ये वीडियो उस समय का है जब वो अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। गौरतलब है कि जयललिता का इलाज अपोलो अस्पताल में किया गया था और इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी।

जयललिता की मौत के एक साल के बाद आरके नगर उपचुनाव से एक दिन पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इस वीडियो को टीटीवी दिनाकरण खेमे के एक नेता पी वेटरीवेल ने जारी किया है। वीडियो में जयललिता के इलाज के दौरान की फुटेज है।

Full View

ये भी पढ़ें- पन्नीरसेल्वम ने कहा, जयललिता की मौत की जांच होगी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अगुवाई में बनेगा जांच आयोग

इसमें जयललिता जूस पीती नजर आ रही हैं और उनकी हालत काफी नाजुक दिख रही है। वीडियो जारी करने के बाद पी वेटरवेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह वीडियो तब का है जब जयललिता का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। यह झूठ है कि उस दौरान उनसे कोई मिलने के लिए नहीं गया।

ये भी पढ़ें- जयललिता : 21वीं सदी की महामहिला!

वेटरीवेल ने आगे कहा कि हमारे पास वीडियो प्रूफ है और इसे जारी करने से पहले हमने कई दिनों तक इंतजार किया लेकिन अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा। जांच कमीशन ने अभी तक हमें समन नहीं किया है लेकिन हमे बुलाया जाता है तो हम यह वीडियो उन्हें सौंप देंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News