लोकसभा चुनाव 2019: संजीव बाल्‍यान ने उठाया बुर्के वाली महिलाओं के चेहरे की जांच का मुद्दा

Update: 2019-04-11 04:55 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 91 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी में से एक सीट पश्चिम यूपी की मुजफ्फरनगर सीट भी है। इस सीट पर नया विवाद गरमा गया है। यहां से बीजेपी प्रत्‍याशी संजीव बाल्‍यान ने बुर्के वाली महिलाओं के चेहरे की जांच का मुद्दा उठाया है।

संजीव बाल्‍यान ने कहा, ''बुर्के वाली महिलाओं के चेहरे नहीं देखे जा रहे, इसकी वजह से फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। अगर इस बारे में नहीं देखा गया तो मैं पुन: चुनाव की मांग करूंगा।'' मुजफ्फरनगर में संजीव बाल्‍यान का मुकाबला आरएलडी अध्‍यक्ष अजित सिंह से है।

बता दें, यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इसमें पश्चिमी यूपी की गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर सीट शामिल है।

मुजफ्फरनगर में कुल मतदाता करीब 16 लाख हैं। इनमें से पुरुष वोटर 875186 और महिला वोटर की संख्‍या 713297 है। इस सीट पर मुसलमान वोटर्स की संख्‍या 5 लाख है वहीं जाट वोटर्स की संख्‍या डेढ लाख है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में आने वाली विधानसभाएं

1. खतौली

2. मुजफ्फरनगर

3. चरथावल

4. बुढ़ाना

5. सरघना

Similar News