Loksabha Elections 2018: कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया ''झूठ का गुबार''

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे वह संकल्प पत्र कह रही, वह कोई संकल्प पत्र नहीं बल्कि ''झूठ का गुब्बारा'' है।

Update: 2019-04-08 10:11 GMT

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस ने बीजेपी के मैनिफेस्टो को ''झूठ का गुबार'' बताया है। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे वह संकल्प पत्र कह रही, वह कोई संकल्प पत्र नहीं बल्कि ''झूठ का गुब्बारा'' है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी के हथकंडे अब चलने वाले नहीं हैं क्योंकि देश की जनता इन्हें पहचान चुकी है। उन्होंने कहा, "यह 'झूठ बनाम न्याय' का चुनाव है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता है और बीजेपी के घोषणापत्र में 'मैं ही में हूँ' है।" उनका घोषणा पत्र झूठ का गुब्बारा है। झूठ बनाम न्याय है।''

अहमद पटेल ने कहा, ''बीजेपी को घोषणा पत्र नहीं बल्कि एक माफीनामा जारी करना चाहिए था क्योंकि इन्होंने पांच साल में कोई काम नहीं किया है। ये जो वादा करते हैं उसे कभी नहीं निभाते। देश की जनता इनको अच्छी तरह पहचान गई है। असल में इनको अपने काम का हिसाब देना चाहिए।''

वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "मोदी जी का मूल मंत्र 'झांसे से फांसो' है। इस पर जनता कैसे भरोसा करे? यह घोषणा पत्र नहीं बल्कि एक 'झांसा पत्र' है।'' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''इस बार फिर झांसा पत्र तैयार हो गया है, झोला उठा के चलने के लिए सब लोग तैयार हो जाइए।''

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेन्स' की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही 60 साल की उम्र के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई घोषणाए किए।

पढें- बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों के लिए कौन-कौन से वादे किए, एक क्लिक में जानिए

Similar News