बिहार के किशनगंज में 80 मीटर लंबी सुरंग का पता लगा

Update: 2017-04-26 02:42 GMT
फोटो :इंटरनेट 

बिहार (भाषा)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बीएसएफ ने चोपडा-फतेहपुर सीमा चौकी के पास 80 मीटर लंबे सुरंग का पता लगाया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि इस सुरंग का निर्माण मवेशी तस्करों द्वारा व्यापार करने के लिए बनाया जा रहा था।बीएसएफ के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने किशनगंज में बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय में कहा कि तस्कर इस सुरंग को मवेशियों की तस्करी करने के लिए सीमा पर लगे बाडे के नीचे से खोद रहे थे। इस सुरंग का निर्माण चाय के एक बगान से होकर हो रहा था।बीएसएफ उप महानिरीक्षक सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने सुरंग मिलने के बाद सीमा पर गश्त बढा दी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News