बाल दिवस पर बच्चे उठा रहे अपने हक की आवाज 

Update: 2017-11-14 19:20 GMT
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।

लखनऊ। बाल दिवस पर बच्चे ने अपने अपने स्कूलों में बाल विवाह, अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं वहीं स्वच्छता, बच्चों को स्कूल फिर जाने और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं। #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : तस्वीरों में देखें ।

बाल दिवस पर उत्तर प्रदेश में छह जिलों के कई स्कूलों में ढेर सारे कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसे यूनीसेफ और गांव कनेक्शन के साझा प्रयास से किया जा रहा है। बाल दिवस पर इन तमाम जगहों एक मंच के जरिए अपनी बातें रखेंगे और बड़ों से अपने हक के बारे सवाल भी पूछेंगे।

यूनीसेफ और गांव कनेक्शन के साझे प्रयास से यह कार्यक्रम बाल दिवस (14 नवम्बर) से शुरू होकर विश्व बाल दिवस (20 नवम्बर) तक चलेगा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा जिला बदायूं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा जिला बदायूं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा जिला बदायूं।
अपर प्राइमरी स्कूल विशुनापुर बलरामपुर ।
अपर प्राइमरी स्कूल विशुनापुर बलरामपुर ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।
प्राथमिक विद्यालय 35 पीएससी महानगर लखनऊ।

Similar News