प्याज की फसल से हुई आर्थिक हानि से नासिक जिले के एक किसान ने जहर खाया तो एक ने फांसी लगाकर जान दी 

Update: 2017-03-24 15:34 GMT
किसान ने फांसी लगा कर खुदकुशी ली। 

मालेगांव (भाषा)। नासिक जिले में कर्ज के बोझ तले दबे और प्याज की फसल में हुई आर्थिक हानि के कारण दो किसानों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आज बताया कि खुदकुशी की ये घटनाएं उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव जिले और देवला तालुक में कल हुईं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने बताया कि सोउनडाने गांव निवासी महादु कारभारी पवार ने अपने आवास पर जहर खा लिया। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बिना विस्तृत ब्यौरा दिए हुए बताया कि बढ़ते कृषि ऋण के कारण 57 वर्षीय किसान अवसाद में था।

दूसरी घटना में दोनगरगांव निवासी जगन विठल अहीर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय किसान ने एक स्थानीय सहकारिता संघ से 70,000 रपया ऋण लिया था और इसे अदा कर पाने में उसे दिक्कतें आ रहीं थीं। उन्होंने बताया कि दोनों किसानों को प्याज की फसल में नुकसान उठाना पड़ा था। पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौतों का मामला दर्ज कर लिया है।

Similar News