अयोध्या के कनक मंदिर मे भगदड़, एक महिला की मौत, कई लोग घायल

Update: 2017-04-05 17:36 GMT
अयोध्या में हुआ हादसा।

लखनऊ। रामनवमी के मौके पर रामजन्म भूमि अयोध्या में भारी भीड़ के बाद भगदड़ होने से एक महिला की मौत समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार महिला की मौत भगदड़ के दौरान दम घुटने से हुई है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बताया जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर अयोध्या में स्थित कनक भवन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। इसी दौरान यहां अफरा-तफरी जैसा माहौल पैदा हो गया और इसी दौरान एक महिला गिर पड़ी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भगदड़ में श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल समेत सामान बिखर गए। हालांकि प्रशासन इसे भगदड़ मानने से इनकार कर रहा है। फैजाबाद के एसएसपी अनंत देव के अनुसार मंदिर में काफी भीड़ थी। इसी दौरान वहां एक महिला श्रद्धालु का दम घुटने लगा, जिसके बाद उसकी मौत हुई।

भगदड़ में श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल समेत सामान बिखर गए।

ये भी पढ़ें - एक साल में कन्नौज जिले में 369 करोड़ के कर्जदार हुए किसान

जबकि चश्मदीदों के मुताबिक मंदिर में काफी भीड़ थी। जिसके चलते वहां भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए और लोगजहां तहां भागने लगे. भगदड़ के कारण एक महिला खुद को संभाल नहीं पाई और नीचे गिर गई। चश्मदीदों के अनुसार भीड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हुई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ घायल भी हुए हैं।

सिद्धार्थनगर की रहने वाली थी दुलारी देवी

नये घाट पर 65 वर्षीय दुलारी देवी पत्नी सोतीराम निवासी ग्राम तितरा बाजार थाना नौगढ़ जिला सिद्वार्थनगर अचानक गिर गयी। दुलारी देवी के गिरने से बगल मौजूद सुल्तानपुर निवासी 75 वर्षीय लखपता भी घायल हो गयी। हल्की भगदड़ में जौनपुर की मालती पाण्डेय, फूलमती व संतकबीर नगर की सोनमती को भी हल्की चोटे आयी है। भगदड़ में श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल और सामान बिखर गया। श्रद्धालु यहां से रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News