महबूबा मुफ्ती ने कहा- पाकिस्तान ने परमाणु बम ईद के लिए नहीं रखा

Update: 2019-04-22 11:16 GMT

लखनऊ। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर भारत ने परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखे हैं तो जाहिर है कि पाकिस्तान ने भी इन्हें ईद के लिए नहीं रखा है। महबूबा मुफ्ती का यह बयान प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्‍होंने परमाणु बम दिवाली के लिए न रखे होने की बात कही थी।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि अगर भारत ने दिवाली के लिए परमाणु बम नहीं रखे तो जाहिर है पाकिस्‍तान ने भी ईद के लिए उन्‍हें नहीं रखा है। पता नहीं पीएम मोदी क्‍यों इतने निचले स्‍तर पर जा रहे हैं, उन्‍होंने राजनीतिक बहस के स्‍तर को गिराने का काम किया है।

पीएम मोदी ने क्‍या कहा था?

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्‍थान में एक रैली में कहा था, ''भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है। आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या। हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है।''

पीएम ने इस रैली में यह भी कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को हल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। उन्‍होंने कहा, ''1971 की लड़ाई में पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा और 90 हज़ार पाक सैनिक हमारे पास थे। तब दुनिया के दबाव में भारत ने 90 हज़ार सैनिक भी वापस कर दिए और हमारी जमीन भी। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को हल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया।''

Similar News