गृह मंत्रालय ने मतगणना को लेकर हिंसा की जताई आशंका

Update: 2019-05-22 16:44 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 की नतीजे कल आ जाएंगे। इससे ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका जताते हुए सभी राज्यों के मुख्य सचिव, DGP को अलर्ट किया है। गृह मंत्रालय ने मतगणना के दौरान किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

मंत्रालय ने राज्‍यों में सुरक्षा के साथ ही स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त कदम उठाने को कहा है। गौरतलब है कि विभिन्‍न पक्षों की ओर से मतगणना वाले दिन हिंसा करने की बात कही गई है। गृह मंत्रालय ने यह कदम इसके बाद ही उठाया है।

वहीं, चुनाव खत्‍म होते ही विपक्षी पार्टियां ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा करने लगी हैं। विपक्षी दल मतगणना से पहले VVPAT-EVM का मिलान करने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे उनका मत है कि इससे किसी भी गड़बड़ी से बचा जा सकता है।

ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विपक्षी पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद से ही केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं। मंगलवार को 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से EVM को लेकर मुलाकात की। विपक्षी दलों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए मतगणना से पहले चुनाव आयोग से VVPAT-EVM का मिलान करने की मांग की थी।   

Similar News