Death Toll Bihar: मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 108, अस्पताल रोज जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान बीमार डॉक्टरों के परिजनों ने नीतीश कुमार के सामने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

Update: 2019-06-18 08:09 GMT

लखनऊ। बिहार के मुजफ्फरपुर में संदेहास्पद 'चमकी बुखार' से मरने वाले बच्चों की संख्या 108 हो गई है। मंगलवार सुबह को चार और बच्चों की मौत हुई जबकि कई नए बच्चे भर्ती हुए।

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान बीमार डॉक्टरों के परिजनों ने नीतीश कुमार के सामने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने 'मुख्यमंत्री वापस जाओ' के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद मुजफ्फरपुर के मेडिकल सुपरिडेंट एस. के. शाही ने मीडिया में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिल रही मेडिकल सहायता से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि आज से रोज दोपहर तीन बजे मेडिकल बुलेटिन जारी होगा।

Similar News