चुनाव लड़ने की आयु कम कर 21 या 18 कर देनी चाहिए : आदित्य ठाकरे

Update: 2017-12-23 17:35 GMT
आदित्य ठाकरे

मुंबई (भाषा)। युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आज आम चुनाव लड़ने की आयु सीमा कम कर 21 या 18 वर्ष करने की मांग की। युवा सेना शिवसेना की युवा शाखा है। लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने की मौजूदा न्यूनतम आयु 25 वर्ष है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर 18 वर्ष की आयु में व्यक्ति मतदान कर सकता है तो सांसद बनने के लिए चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता।

उन्होंने ट्वीट किया, अगर 18 वर्ष की आयु में व्यक्ति मतदान कर सकता है, तो 18 या 21 वर्ष में चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता ? कुछ देशों में 18 वर्ष की आयु में भी लोग चुनाव लड़ सकते हैं। हमारे युवा बदलाव लाने और अच्छी चीजें करने के लिए जिम्मेदार एवं ऊर्जावान हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

संपर्क करने पर 27 वर्षीय आदित्य ने कहा कि आयु कम करने से युवकों को विधायी प्रणाली का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News