महाराष्ट्र में 27 मई को 80 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव और 2,440 अन्य ग्राम पंचायतों के लिए उपचुनाव हाेगा

Update: 2017-04-28 11:35 GMT
देवेन्द्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र में 80 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव और 2,440 अन्य ग्राम पंचायतों के लिए उपचुनाव 27 मई को होगा।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहरिया ने यहां एक बयान में कहा कि इन 80 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिनका कार्यकाल जून से सितंबर के बीच में खत्म होना है। पांच से 12 मई के बीच नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मई है। उन्होंने बताया कि 17 मई को सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जाएंगे। मतों की गिनती 29 मई को होगी।

Similar News