रिलायंस जियो फोन के आते ही एयरटेल, आइडिया के शेयर गिरे  

Update: 2017-07-21 17:37 GMT
आरआईएल की 40वीं आमसभा में शुक्रवार को जियो फोन लांच किया गया। इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी, पत्नी नीता अम्बानी व उनके बच्चे।

मुंबई (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने शुक्रवार को जियोफोन 'इंटेलीजेंट स्मार्टफोन' के लांच करने के बाद दूरसंचार प्रदाता भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर के शेयरों में गिरावट देखी गई।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में दोपहर 1.15 बजे करीब 3.22 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर 406.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार से आइडिया सेलुलर के शेयर में 6.69 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 88.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, आरआईएल के शेयरों में 2.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और ये 1,570 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। आरआईएल की 40वीं आमसभा में शुक्रवार को जियो फोन लांच किया गया, जो 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नेशनल स्टॉक एक्सजेंच के निफ्टी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में मुनाफा वसूली के कारण गिरावट देखी गई। निफ्टी 21.20 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,852.10 अंकों पर तथा सेंसेक्स 49.62 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,854.78 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

Similar News