भारतीय स्टेट बैंक का मुनाफा फंसे हुए कर्जों से घटकर 2,005.53 करोड़ रुपए हुआ

Update: 2017-08-11 18:00 GMT
एसबीआई बैंक।

मुंबई (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा फंसे हुए कर्जों के कारण घटकर 2,005.53 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश के सबसे बड़े ऋणदाता के फंसे हुए कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां या एनपीए) 30 जून को खत्म हुई तिमाही में बढ़कर 1,88,068.49 करोड़ रुपए हो चुके हैं, जबकि साल 2016 की 30 जून को खत्म हुई तिमाही में यह 1,01,541.18 करोड़ रुपए था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में बैंक ने कहा कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसने 2,005.53 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि स्टैंडअलोन आधार पर 2,520.96 करोड़ रुपए से कम है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान एसबीआई की कुल आय 62,911.08 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 48,928.60 करोड़ रुपए थी।

Similar News