Modi Cabinet Expansion: मोदी के मंत्रिमंडल में किन 43 नेताओं को मिली जगह, यहां पढ़िए

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है इससे पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और कई मंत्रियों को प्रमोट किया जा रहा है।

Update: 2021-07-07 11:48 GMT

बैठक में चर्चा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो: ट्वीटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर कैबिनेट का विस्तार किया जा रहा है, कई पुराने मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया तो कई नए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में मिली है 43 मंत्रियों को जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 43 नेताओं को शामिल किया गया है। इनके नाम हैं, नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंदर यादव, परषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करांडलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, चौहान देवसिंह, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत किशनराव कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर तुडु, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, जॉन बरला, डॉ. एल मुरुगन, नीशीथ प्रमाणिक।

अब तक किसने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

मंत्री पद इस्तीफा देने वालों की लिस्ट में रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. हर्षवर्धन, संतोष गंगवार, सदानंद गौढ़ा, देबोश्री चौधरी, रतनलाल कटारिया, संजय धोत्रे, राव साहब दानवे पाटिल, बाबुल सुप्रीयो और प्रताप सारंगी शामिल हैं। 

Similar News