हंगामे के बीच पीएम मोदी की लोकसभा में 10 बड़ी बातें

Update: 2018-02-07 14:01 GMT
लोकसभा में बोलते पीएम मोदी।

  • पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो मेरे कश्मीर का ये हाल नहीं होता
  • पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी दूसरी सरकारों के योगदान का जिक्र नहीं किया। कांग्रेस अपनी मानसिकता के कारण विपक्ष में बैठी है। देश में तेजी से सड़क निर्माण का काम हो रहा है।
  • हमारी सरकार में 1 लाख 20 हजार किमी. सरकार बनी। 1 लाख से अधिक पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया। अगर कांग्रेस जमीन से जुड़ी होती तो उसकी ये हालत नहीं होती।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, पूरी दुनिया में सबसे कम एंट्री लेवल इनकम टैक्स (ढाई लाख रुपये) भारत में है, मध्यम वर्ग को टैक्सों में बढ़ी राहत दी है। मध्य वर्ग को 12 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
  • खड़गे के पर निशान साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अपने (कांग्रेस) पूरा समय एक परिवार के गीत गाने में लगा दिया, एक ही परिवार को सारा देश याद रखे उसमें सारी शक्ति लगा दी। अगर नियत साफ होती तो ये देश यहां नहीं होता,उससे कहीं आगे होता।
  • पीएम बोले, आप कौन से लोकतंत्र की बात करते हैं, जब पीएम राजीव गांधी हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे तो दलित सीएम उनकी अगवानी करने पहुंचे थे। राजीव गांधी ने दलित सीएम का अपमान किया था।
  • पीएम बोले, लाल किला से कांग्रेसी नेताओं की ओर से दिए गए किसी भी भाषण पर नजर दौड़ाएं तो किसी ने पिछली सरकारों के योगदान को याद नहीं किया। ये मैं हूं जिसने लोकसभा से कहा कि भारत आज जहां भी पहुंचा है उसमें पिछली सभी सरकारों को योगदान है।

  • पीएम बोले, जब मैं चुनाव जीतकर आया तो आपने भ्रम फैलाया कि मोदी आधार को बंद कर देगा। जब हमने आधार को बढ़ावा दिया तो आपने इसका विरोध शुरू कर दिया। उल्टा हमारे राज में आधार को बढ़ावा मिला। आधार आने से लोन देने में बिचौलिए की कमाई खत्म हो गई।
  • पीएम मोदी बोल, कीचड़ जितना उछालोगे, कमल उतना खिलेगा।
  • गैस की डील में हमने आठ करोड़ रुपए बचाया

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में हंगामे के बीच बोले मोदी - हम करेंगे किसानों की आय दोगुनी

Similar News