किडनैपर को गोली मारने वाली नेशनल शूटर की हो रही वाहवाही, पढ़िए पूरी खबर

Update: 2017-05-28 13:42 GMT
आयशा नेशनल लेवल की शूटर हैं

दिल्ली। खेल के मैदान में तो उनके सटीक निशाने का कोई जवाब नहीं लेकिन जब किसी का जीवन बचाने के लिए गोली चलाने की बात हो तो बड़े से बड़ा शूटर भी कांपने लगता है।

कुछ ऐसा ही हुआ नेशनल लेवल शूटर आएशा फलक के साथ जिन्होंने दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार रात किडनैपर्स को गोली मारकर अपने रिश्तेदार को बचाया।

नवभारत टाइम्स और एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आयशा का देवर जो दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र था उसको कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था।

रात में आयशा के पास उनके देवर का कॉल आया और उधर से 25,000 रुपए की फिरौती मांगी गई।

आयशा को पहले मजाक लगा लेकिन पीसीआर कॉल से पता चला कि वाकई उनके देवर का अपहरण किया गया है।

फिरौती की कॉल के बाद आएशा अपने पति के साथ भजनपुरा गई। किडनैपर्स ने उनसे पैसे लिए और आगे बढ़ गए। कुछ दूर पर जाने के बाद किडनैपर्स ने गाड़ी रोकी और अपहृत लड़के को उतारा। इसी दौरान किडनैपर्स का पीछा कर रहीं आयशा ने अपनी .32 बोल पिस्तौल से किडनैपर के पैर और कमर पर गोली मारी।

इस दौरान वह काफी डर हुई थीं और कांप रही थीं लेकिन अब आएशा की इस हिम्मत के काम की हर जगह तारीफ हो रही है।

Similar News