नौ लाख चांदी के सिक्कों से बना था नौलखा पैलेस

Update: 2018-01-16 19:14 GMT
साभार इंटरनेट

बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर में 17वीं शताब्दी में बना एक ऐसा अनोखा महल है जो नौ लाख चांदी के सिक्कों से बनकर तैयार हुआ था। बिहार की इस अनमोल सांस्कृतिक धरोहर को दरभंगा के महाराजा रामेश्वर सिंह ने बनवाया था।

महाराजा मां काली के भक्त थे इसलिए महल के सामने काली मंदिर भी है। इस मंदिर के ठीक सामने एक तालाब है, बताया जाता है कि महारानी के कमरे तक इसी तालाब के जरिए पानी आता था। महल परिसर में कई मंदिर हैं जिनमें तंत्र की देवियों की मूर्तियां स्थापित हैं। इनकी पूजा दक्षिण दिशा में होती है। संगमरमर से बना काली मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। चार हाथियों के खंभे वाला सिंहद्वार अपना बड़ा भव्य लगता है। 1934 में आए भूकंप में इस महल को काफी नुकसान हुआ था।

Similar News