नौसेना ने किया ब्रम्होस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

Update: 2017-04-22 10:44 GMT
ब्रम्होस मिसाइल

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने एक और कीर्तिमान रचते हुए हुए ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लैंड अटैक वर्जन का सफल टेस्ट किया है। इस उपलब्धि से इंडियन नेवी इस मामले में चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

लंबी दूरी की ब्रह्मोस मिसाइल को आईएनएस तेग से फायर किया गया, जिसका टारगेट जमीन पर था। भारत और रूस ने मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल का विकास किया है। इसके ऐंटी शिप वर्जन को पहले ही नौसेना में शामिल किया जा चुका है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मोर्चे पर तैनात नौसेना के ज्यादातर जहाजों में इस मिसाइल को फायर करने की क्षमता है। भारत ने हाल में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की बढ़ी रेंज की टेस्ट फायरिंग की थी, जो 100 फीसदी सफल बताई गई। इससे इसकी पहुंच 290 किलोमीटर से बढ़कर 450 किलोमीटर हो गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।


Similar News