200 का नया नोट जल्द आएगा बाजार में, 2000 का नोट भी नहीं होगा बंद

Update: 2017-07-29 13:20 GMT
2000 का नोट

नई दिल्ली। जिन लोगों को 2000 के नोट से शिकायत थी, कि इसके जल्द खुले नहीं मिलते, और जरा नोट कट-पिट जाए तो दुकानदार घूर कर देखता है.. उनके लिए अच्छी ख़बर है। सरकार जल्द 200 का नोट बाजार में लाने वाली है।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, “200 के नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि अगस्त के अंत तक ये बाजार में आ जाएगें।”

100 और 500 के पुराने बंद हो चुके नोट

8 नवंबर 2016, वो तारीक जब सरकार ने नोट बंदी का ऐलान किया, यानी घर में रखे सारे पुराने नोट बेकार, साथ ही साथ स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक का सबसे मोटा तड़गा 2000 का नोट बाजार में उतारा गया।

1000 का नोट

क्योंकि अब तक आम भारतीय ने सबसे बड़ा नोट 1000 का ही देखा था, तो उसके लिए अचानक से दो गुना बड़ा नोट पचा पाना आसान नहीं था, इसलिए 2000 के नोट को लेकर तरह तरह की अफवाह भी फैली जिसमें सबसे बड़ी अफवाह थी कि सराकर जल्द ही 2000 के नोट बंद कर देगी।

लेकिन घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने अपने इंटरव्यू में 2000 के नोट को लेकर भी बात की है, उनका कहना है, “ सरकार 2000 के नोट को बंद नहीं करेगी हालांकि इसके छापने की तादात में कुछ हद तक कम आ जाएगी ”, यानी सीधी सी भाषा में समझ तो पहले की तुलना में 2000 के कम नोट बाजार में उतारे जाएँगे।

2000 का नया नोट

तो बस फिर खुश हो जाइए क्योंकि 2000 का नोट कहीं नहीं जा रहा, साथ ही साथ 200 ने नये नोट का इंतजार करिए, कि ‘पिंक’ और ‘ग्रे’ कलर के बाद अब 200 के नोट के लिए सरकार कौन सा रंग फाइनल करेगी ?

Similar News