ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन  

Update: 2017-05-11 16:34 GMT
ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग के मुख्यालय के बाहर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ को समाप्त करने संबंधी नारे लिखे थे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय।

आप नेता व दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाई गई है।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, "हमारे विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिखाया है कि ईवीएम को कैसे आसानी से हैक किया जा सकता है।"

ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

Similar News