ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

Update: 2017-12-01 17:43 GMT
इस साल जनवरी में व्हाइट हाऊस छोड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।

नई दिल्ली (भाषा)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस साल जनवरी में व्हाइट हाऊस छोड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।

मोदी ने ट्वीट किया, ''पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से एक बार फिर मुलाकात प्रसन्नता की बात है। उनके नेतृत्व में ओबामा फाउंडेशन के तहत शुरु की गई नई पहल के बारे में जानकारी मिली और भारत अमेरिकी सामरिक गठजोड को और मजबूत बनाने पर उनकी सोच से अवगत हुआ।''

उल्लेखनीय है कि ओबामा कल दिल्ली आए हैं और उन्होंने कल यहां एक मीडिया संगठन की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने। अपने कार्यकाल के दौरान भारत की दो बार यात्रा करने वाले ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे।

Similar News