फसल बीमा का करीब एक करोड़ किसानों को मिला लाभ  

Update: 2017-07-25 17:21 GMT
किसान। फाइल फोटो

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने आज पूर्ववर्ती राष्ट्रीय फसल बीमा कार्यक्रम (एनसीआईपी) से संबंधित आंकड़ें पेश किए, जिसके मुताबिक देश में 2015-16 में एनसीआईपी का 1.15 करोड़ किसानों को लाभ मिला।

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में एनसीआईपी से जुडे आंकड़ें सदन में रखे।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मंत्री की ओर से पेश किए गए आंकड़ें के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में देशभर में 1,76,45,279 किसान एनसीआईपी के दायरे में थे और इनमें से 1,15,60,710 किसानों को इसका लाभ मिला।

इसी तरह 2014-15 में देश भर में 2,03,43,630 किसान एनसीआईपी के दायरे में थे और इनमें से 1,26,81,999 किसानों ने बीमा कार्यक्रम का लाभ लिया।

Similar News