ईडी ने देशभर में करीब 110 फर्जी कंपनियों पर मारा छापा, नोटबंदी के दौरान अवैध लेनदेन का संदेह 

Update: 2017-04-01 14:37 GMT
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में करीब 110 फर्जी कंपनियों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, इन कपंनियों पर नोटबंदी के दौरान संदिग्ध और अवैध लेनदेन में लिप्त होने का संदेह है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अधिकारी ने कहा, "मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत विभिन्न शहरों में कई बड़े व्यापारिक घरानों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।"

धन शोधन और विदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन के मामलों की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (एफईएमए) के तहत छापेमारी की जा रही है।

Similar News