नोकिया-3310 की बिक्री भारत में 18 मई से होगी शुरू

Update: 2017-05-16 13:53 GMT
नोकिया मोबाइल सैट।

नई दिल्ली (भाषा)। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी एचएमडी-ग्लोबल नए नोकिया-3310 हैंडसेट की बिक्री भारत में 18 मई से शुरू करेगी। इसकी कीमत भी 3,310 रुपए होगी।

एचएमडी ग्लोबल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘नोकिया 3310 भारत में सभी प्रमुख मोबाइल स्टोरों में 18 मई 2017 से उपलब्ध होगा। इसकी खुदरा बिक्री के लिए 3,310 रुपए मूल्य की सिफारिश की गई है।'' वक्तव्य में कहा गया है कि नया नोकिया 3310 चार रंगों में होगा।

नोकिया फोन का डिजाइन तैयार करने और उसे दुनियाभर में बेचने के लिये एचएमडी ग्लोबल को लाइसेंस दिया गया है. कंपनी को नोकिया कार्पोरेशन द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के लिये भी लाइसेंस मिला है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नया नोकिया 3310 दोहरे सिम वाला 2.5जी फीचर फोन है जिसमें 1200 एमएएच की बैटरी है जो एक एक बार चार्ज होने पर 22 घंटे चलती है।

Similar News