जीएसटी से आम वस्तुओं के लिए ग्राहकों को देना होगा कम पैसा : पासवान 

Update: 2017-05-19 14:00 GMT
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान।

नई दिल्ली (भाषा)। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुओं के लिए तय की गई वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दर से ग्राहकों को लाभ होगा और इससे इनके दामों पर निगरानी रखने में भी मदद मिलेगी।

एफएमसीजी कंपनी डाबर और इमामी ने जीएसटी दरों का स्वागत करते हुए कहा कि यह लाभकारी हैं लेकिन इसके पूर्ण प्रभाव को देखने के लिए और अधिक स्पष्टता की जरुरत है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पासवान ने कहा कि यह कदम बड़े पैमाने पर ग्राहकों को लाभ पहुंचाएगा क्योंकि उन्हें कम भुगतान करना होगा। माल के मुक्त आवागमन से वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और उनके दामों को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी।

Similar News