जीएसटी का असर : एप्पल ने घटाईं आईफोन, आईपैड की कीमतें  

Update: 2017-07-01 20:01 GMT
एप्पल ने घटाईं आईफोन, आईपैड की कीमतें। 

नई दिल्ली (आईएएनएस)। देशभर में शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के साथ ही दुनिया की शीर्ष स्मार्टफोन निर्माता एप्पल ने भारतीय बाजार के लिए अपने आईफोन, आईपैड, मैकबुक और डिजिटल वॉच की कीमतें घटा दीं।

एप्पल आईफोन-7 (32 जीबी) की कीमत 60,000 रुपए से घटाकर 56,200 रुपए कर दी गई है, जबकि 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपए से घटाकर 65,200 रुपए और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपए से घटाकर 74,400 रुपए कर दी गई है। वहीं आईफोन-7 प्लस (32 जीबी) को अब 72,000 रुपए की जगह 67,300 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बेंगलुरू में असेंबल होने वाले एप्पल आईफोन एसई (32 जीबी) की कीमत 27,200 रुपए से घटाकर 26,000 रुपए कर दिया गया है। अब तक 50,000 रुपए में मिलने वाला आईफोन-6एस अब 46,900 रुपए में उपलब्ध है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एप्पल के मोबाइल फोन की इन घटी कीमतों में जीएसटी के तहत मोबाइल फोन पर लगाए गए 10 फीसदी सीमा शुल्क को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली स्थित बाजार अनुसंधान कंपनी 'काउंटरपार्ट रिसर्च' के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवाइसेज एंड ईकोसिस्टम) तरुण पाठक ने आईएएनएस से कहा, "मेरे खयाल से आगामी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले यह एक अच्छा कदम है। हमारा मानना है कि एप्पल के लिए भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का सबसे सही तरीका अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों और उसके इच्छित मूल्य के बीच के अंतर को कम करना है।"

तरुण ने कहा, "इससे पहले जब उन्होंने अपने 4एस, 5एस और आईफोन-6 मॉडल्स की कीमतें कम थीं, तो उन्हें इसका लाभ मिला था। हमारा अनुमान है कि 2017 के आखिर तक एप्पल के आईफोन-6 और आईफोन एसई मॉडल्स नए ग्राहकों को सर्वाधिक आकर्षित करने वाले फोन होंगे।"

Similar News