रामनवमी की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Update: 2017-04-04 12:22 GMT
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी और देश की प्रगति तथा समृद्धि के लिए उनसे पुन:समर्पित होने का आह्वान किया।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भगवान राम महान नैतिक गुणों और सर्वोच्च मूल्यों के मूर्त रूप हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनका (राम का) उदाहरण हमें नेक कर्मों के पथ पर चलने का दिशा निर्देशन दे और इस आनंदमय उत्सव का जश्न हमें एकजुट करे तथा हृदय तथा मस्तिष्क की एकता तक ले जाए।''

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘रामनवमी के शुभ अवसर पर देश और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं, इस दिन हमें खुद को अपनी मातृभूमि की प्रगति तथा समृद्धि के लिए पुन: समर्पित करना चाहिए।''

Similar News