भारतीय पीढ़ियों को प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद से प्रेरणा मिली : प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2017-12-03 13:24 GMT
देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की 133वीं जयंती ।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उनकी 133वीं जयंती पर याद किया। राजेंद्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर, 1884 को बिहार के सीवान में हुआ था। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि भारतीय पीढ़ियों को राजेंद्र प्रसाद से प्रेरणा मिली है।मोदी ने अपने संदेश में कहा, "महात्मा गांधी से प्रेरित होकर डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के स्वतंत्रता संग्राम का सक्रिय हिस्सा बनें। उन्होंने असहयोग आंदोलन जैसे जमीनी स्तर के आंदोलनों में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति के रूप में संविधान सभा का नेतृत्व किया।"

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News