अपने कर्मचारियों को 15 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि देगी स्नैपडील

Update: 2017-04-12 19:33 GMT
स्नैपडील।

नई दिल्ली (भाषा)। प्रमुख ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील अपने कर्मचारियों को 12-15 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि देगी। कंपनी यह कदम ऐसे समय में उठा रही है जबकि उसके बिकने की खबरें बाजार में जोर शोर से चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि वेतन वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके तहत कनिष्ठ व मध्यम स्तर के कर्मचारियों का वेतन 12-15 प्रतिशत बढ़ेगा।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वहीं वरिष्ठ प्रबंधन में लोगों का वेतन 9-12 प्रतिशत बढ़ेगा। कंपनी विशिष्ट प्रदर्शन के लिए 20-25 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश भी कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि नकदी संकट से जूझ रही यह कंपनी अपने लगभग 150 कर्मचारियों को लगभग एक प्रतिशत शेयर देगी। ऐसा माना जा रहा है कि स्नैपडील का सबसे बड़ा निवेशक साफ्टबैक इसे बेचने की दिशा में काम कर रहा है और कोई फैसला अगले कुछ सप्ताह में कर लिया जाएगा।

Similar News