दिल्ली के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रि में डीटीसी चलाएगी अतिरिक्त बसें

Update: 2017-09-20 19:58 GMT
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसें ।

नई दिल्ली (भाषा)। गुरुवार से शुुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान शहर के प्रसिद्ध मंदिरों तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अतिरिक्त बसें चलाएगा।डीटीसी के उप प्रमुख महाप्रबंधक (जनसंपर्क) संजय सक्सेना ने कहा, नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिरों में पहुंचने की उम्मीद है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दिल्ली परिवहन निगम ने छतरपुर, कालका जी और झंडेवालान स्थित मंदिरों के लिए रुट नंबर 450 और 516 पर विशेष, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि विशेष बसें शाम की पाली में चलेंगी। यात्रियों की मदद के लिए महत्पूर्ण स्थानों पर डीटीसी के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

Similar News