उज्ज्वला योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने को मंजूरी 

Update: 2018-02-08 16:15 GMT
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर बांटते गैस एजेंसी के कर्मचारी।

नई दिल्ली। गांव में चूल्हे को जलाने के लिए फूंकनी फूंकती महिला को सांस के रोगों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर आठ करोड़ किए जाने को मंजूरी दे दी।

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त नया रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए 4,800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आबंटन किया गया है। मई 2016 में शुरू प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत लाभार्थियों को नकद सहायता उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे जमा मुक्त नया एलपीजी कनेक्शन प्राप्त कर सके।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 4,800 करोड़ रुपए के अतिरक्ति आबंटन के साथ पांच करोड़ परिवार को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ करने को मंजूरी दे दी। इसमें कहा गया है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत संशोधित 2020 तक हासिल किया जाएगा।

इनपुट-भाषा

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News