पालतू जानवरों पर टैक्स वसूलने की खबरें आधारहीन: पंजाब सरकार

Update: 2017-10-24 21:22 GMT
कैप्टन अमरिंद सिंह    (फोटो: इंटरनेट)

लखनऊ। पालतू जानवरों को रखने पर टैक्स लगाए जाने की खबरों को मंगलवार रात पंजाब सरकार ने सिरे से नकारते हुए आधारहीन बताया। पंजाब सरकार ने कहा कि मीडिया में आई खबरें पूरी तरह तथ्यों से परे हैं।

बता दें कि मंगलवार सुबह मीडिया में इस तरह की खबरें आई, जिसमें कहा गया है कि पंजाब में पालतू जानवरों को रखने पर टैक्स (कर) वसूला जाएगा। इन खबरों में पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी करने की बात कही गई। इसके अनुसार, पालतू जानवरों को पालने वाले लोगों प्रतिवर्ष 250 रुपए देने पड़ेंगे। यह खबर पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही और लगातार लोगों ने इस खबर पर प्रतिक्रिया दी।

हालांकि मंगलवार रात को पंजाब सरकार ने पालतू जानवरों पर टैक्स लगने की खबरों को आधारहीन और तथ्यों से परे बताया। 

Similar News