भोपाल सहित पूरे राज्य में आगामी 24 घंटों में धूल भरी आंधी आने का अनुमान

Update: 2017-04-23 13:10 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल(आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही मौसम साफ़ होने के साथ धुप की तपिश भी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने और लू का असर बने रहने का अनुमान जताया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बताते चलें राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान सतना, उमरिया, टीकमगढ़, शिवपुरी और ग्वालियर में दिन के साथ रातें भी गर्म रहीं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल संभाग के अलावा कटनी, जबलपुर व पन्ना में धूल भरी आंधी के साथ बदली छाने का अनुमान जताया है। ग्वालियर संभाग, रीवा व छतरपुर जिलों में भी लू चलने का अनुमान है।

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। दोपहर तक भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, इंदौर का 20.8 डिग्री, ग्वालियर का 28.1 डिग्री और जबलपुर का 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इससे पहले शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, इंदौर का 37.6 डिग्री, ग्वालियर का 43.7 डिग्री और जबलपुर का 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News