दिल्ली: एनजीटी ने निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाई

Update: 2017-11-17 12:57 GMT
एनजीटी ने उद्योगों, कूड़ा जलाने और पराली जलाने को लेकर रोक को जारी रखा है।

लखनऊ। एनजीटी ने प्रदूषण में आई कमी को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्यों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। साथ ही एनजीटी ने दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर लगा बैन भी हटा लिया। हालांकि, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, एनजीटी ने उद्योगों, कूड़ा जलाने और पराली जलाने को लेकर रोक को जारी रखा है।

ये भी पढ़ें-
अब एक दिन में 50,000 भक्त ही कर पाएंगे माता वैष्णों देवी के दर्शन: एनजीटी

एनजीटी ने कहा कि ऊंचाई से पानी के छिड़काव से प्रदूषण में काफ़ी कमी आती है। ITO स्थित इमारत से पानी के छिड़काव से पीएम 10 और पीएम 2.5 काफ़ी कम हुआ है। ऐसे में एनजीटी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे पानी का छिड़काव करें। इसी के साथ दिल्ली और आसपास के राज्यों को आदेश दिया है कि वे दो हफ़्तों में प्रदूषण कम करने का एक्शन प्लॉन दें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News