अब घर-घर खाना पहुंचाएगा उबर, भारत में लॉन्च की सर्विस

Update: 2017-05-02 17:22 GMT
उबरईट्स।

नई दिल्ली। ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ऊबर अब लोगों के घर तक खाना भी पहुंचाएगी। कंपनी ने भारत में फूड डिलिवरी सर्विस उबरईट्स (UberEATS) लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी शुरुआत मुंबई से होगी और बड़े ब्रांड के अलावा लोकल रेस्ट्रो से लोगों के घर तक फूड डिलिवर करने का काम होगा।

उबरईट्स के इंडिया हेड भाविक राठौड़ ने कहा है, ‘यह ऐप बेहतरीन रेस्ट्रो पार्टनर्स, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और इफिशिएंट उबर डिलिवरी नेटवर्क का बेहतरीन मिश्रण है। अलग-अलग तरीके के फूड चुनने के लिए यहां यूजर्स के पास काफी ऑप्शन होगा और हमारे डिलिवरी पार्टनर्स फास्ट सर्विस देंगे जो सबके लिए और हर जगह होगी।’

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इनसे मिलेगी टक्कर

उबरईट्स को मौजूदा फूड डिलिवरी सर्विस जोमैटो, फूड पांडा और स्विगी से टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने भारत में फूड डिलिवरी ऐप- एरिओ लॉन्च किया है, जिसे सिर्फ बंगलुरू के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत लोकल रेस्ट्रो से फूड ऑर्डर के अलावा घर के कामों के लिए दूसरी सर्विस ऑर्डर की जा सकती है।

ओला ने भी की थी शुरुआत

गौरतलब है कि भारतीय ऐप बेस्ड कैब कंपनी Ola ने भी फूड डिलिवर करने की सर्विस शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। ओला की सर्विस ओला कैफे चार शहरों में थी- दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद।

25 से 35 फीसदी लगेगा कमीशन

उबरईट्स ऐप के जरिए ऑर्डर करने पर 25 से 35 फीसदी कमीशन लगेगा जो उबर के खाते में जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News